08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम सभा का होगा आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 March 2022

08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम सभा का होगा आयोजन


खरगोन 04 मार्च 2022। जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। अधिनियम की धारा 6 (1) के उपबंध अनुसार प्रत्येक ग्राम सभा के समुचित आयोजन के लिए एक शासकीय कर्मचारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करना होगा। वहीं ग्राम सभा के आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित गांव के सहज दृश्य स्थान पर चस्पा करना होगा। साथ ही ग्राम सभा के आयोजन के लिए गांव में डोंडी या मुनादी कराई जाएं।

ग्राम सभा की बैठक ऐजेण्डे में नियमित स्थाई बिन्दु व तत्पश्चात राज्य व राष्ट्रीय प्राथमिकता के बिन्दु सम्मिलित किए जाए। साथ ही नियमित ऐजेण्डे में पूर्व की बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि/अनुमोदन तथा उसका पालन प्रतिवेदन भी सम्मिलित किया जाए। ग्राम सभा में आय-व्यय की समीक्षाअंकेक्षण एवं सामाजित संपरीक्षाप्रतिवेदन की समीक्षाअंकेक्षण एवं सामाजिक संपरीक्षा की समीक्षासिटिजन चार्टर के कियान्वयनविशेष रूप् से सेवा-प्रदान प्रणाली की गुणवत्ताअधोसंरचना निर्माण-कार्यों का चयनस्वीकृतिएवं प्रगति का अनुश्रवण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्रहाहियों का चयन आदि बिन्दु लिए जाए।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा में ऐजेंण्डे अनुसार समीक्षा की जाएगी। इनमें बाल हितैशरी एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चाग्राम की महिलाओं एवं किशोरियों में रक्त की जांच द्वारा एनीमिया का आंकलनमहिलाओं के मध्यम स्वच्छता सभा के आयोजनशुद्ध पेयजल एवं नल जल योजना के रख-रखरखावस्कूलों एवं आंगवाड़ी केन्दों पर सुरक्षित जल का उपयोगबेटी बचाओबेटी पढ़ाओं योजनाशासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएंहेल्थ एंड वेलनेस सेंटरग्राम गौरव दिवस के आयोजन की तिथि का निर्धारणकोविड-19  तथा अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी। वहीं ग्राम सभा की बैठक की वीडियोग्राफी भी करानी होगी। भले ही वह मोबाईल रिकार्डिंग के माध्यम से हो तथा ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here