राजस्व विभाग को समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने 10 पटवारियों और 1 सचिव को जारी किया नोटिस - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 March 2022

राजस्व विभाग को समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने 10 पटवारियों और 1 सचिव को जारी किया नोटिस




खरगोन 04 मार्च 2022। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने शुक्रवार को नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में पटवारियों और पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में उन पटवारियों और सचिवों को बुलाया गया था। जिनकी ग्राम पंचायतों में समस्त स्वामित्व (आबदी सर्वे ) योजना के अंतर्गत लंबित ग्राउंड त्रुथिंगआरओआर की डेटा प्रविष्टिमुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लंबित सत्यापन कार्यपीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंर्तगत लंबित आधारपीएफएमएस संसोधन एवं लंबित वन पट्टाधारियों डेटा प्रविष्टिमुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत आवेदक दर्ज कराया जाना एव योजना का प्रचार -प्रसार करनानगरीय के अंतर्गत धारणाधिकार योजना के अंतर्गत आवेदन दर्ज करने के कार्यांे को समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कम प्रगति वाले सभी पटवारियों और सचिवांे को 11 मार्च तक सभी लंबित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। अन्यथा 11 मार्च को पुनः आयोजित होने वाली बैठक में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लंबित सत्यापन कार्य एक दो दिवस में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये हं। बैठक में एसएलआर श्री पवन वास्केल उपस्थित रहे।

इन पटवारियों को जारी होंगे नोटिस

बैठक के दौरान कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले और बैठक से नदारद पटवारियों और सचिवांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसमें श्री दिलीप रावतनितिन सोलंकीप्रवीण बोरियालेविजेंद्र मंडलोईशुभम जैनविरेन्द्र चौहान व पंचायत सचिव श्री बारेलाल सोलंकी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस तथा पटवारी बालकृष्ण पाटिलदीपक सोलंकीदीपक वर्माराधाकिशन तोमर को कार्य में लापरवाही करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाएंगे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here