खरगोन 14 मार्च 2022। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने तीन प्रकरणों में आरोपियों
पर 14 हजार रूपए ईनामी राशि देने की उद्घोषणा जारी की है। दर्ज प्रकरणों में 06 मार्च
को जैतापुर में महिला के गले से सोने की चैन चुराने वाले दो अज्ञात बदमाशों का थाना
कोतवाली में अपराध क्रमांक 149/22 की धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है।
इस प्रकरण के दो अज्ञात बदमाशों पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
वहीं 16 जनवरी को घटित हुई घटना के 32 वर्षीय आरोपी संदीप पिता सूरज राठौर
निवासी आजाद मार्ग धरमपुरी जिला धार का महश्ेवर थाने में अपराध क्रमांक 18/22 की
धारा 34 (2) अबकारी एक्ट, 420, 467, 468 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
आरोपी संदीप पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसके
अलावा 16 मार्च 2021 को घटित हुई घटना के आरोपी गोरेलाल पिता भंगडा निवासी ग्राम
कोटबैडा नवाड को थाना चैनपरु में अपराध क्रमांक 94/21 की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
का पंजीबद्ध किया है। आरोपी गोरेलाल पर 2 हजार रूपए के ईनाम घोषित किया है।
पुलीस अधक्षक श्री चौधरी ने इन तीन प्रकरणों की आरोपियों की धरपकड़ या बंदी बनाने
में पुलिस का सहयोग करने वाले को घोषित ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का
नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी
का निर्णय अंतिम रहेगा।

No comments:
Post a Comment