जयपुर । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जैसलमेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये सीताराम यादव कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं अरशद खाँ कनिष्ठ सहायक, कार्यालय पंचायत समिति भनियाणा जिला जैसलमेर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जैसलमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मनरेगा योजना में करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करने की एवज में पंचायत समिति भनियाणा का जेटीए (कनिष्ठ तकनीकी सहायक) सीताराम यादव व कनिष्ठ सहायकअरशद खाँ द्वारा 25 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई के सुपरविजन में एसीबी जैसलमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये सीताराम पुत्र श्योराज यादव निवासी भादवाडी तहसील खण्डेला जिला सीकर, हाल कनिष्ठ तकनीकी सहायक व अरशद खाँ पुत्र अब्दुल खाँ निवासी भनियाणा जिला जैसलमेर हाल कनिष्ठ सहायक, कार्यालय पंचायत समिति भनियाणा जिला जैसलमेर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सीताराम यादव द्वारा परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि पूर्व में सत्यापन के दौरान प्राप्त की गई थी।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
Post Top Ad
Thursday, 31 March 2022
तकनीकी सहायक, कनिष्ठ सहायक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Tags
# jaipur
# Rajasthan
About Editor Desk
Rajasthan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
.jpg)
No comments:
Post a Comment