प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का गृहप्रवेश 28 मार्च को जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने दिए अधिकारियों को निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 March 2022

प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का गृहप्रवेश 28 मार्च को जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने दिए अधिकारियों को निर्देश



कटनी (21 मार्च)- प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश में नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 28 मार्च को आयोजित होगा। जिसमें वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को संबोधित कर गृहप्रवेश कराएंगे। जिला पंचायतजनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रमों का आयोजन होगा और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सीईओ जिला पंचायत जगदीशचंद्र गोमे ने गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जनपद पंचायत के समस्त सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर 28 मार्च को जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करनेग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश सीईओ श्री गोमे ने अधिकारियों को दिए हैं। निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर रंगों व फूलों से रंगोली बनाकर दीपक जलाते हुए पारंपरिक रीति रिवाज से गृह प्रवेश उत्सव मनाए जानेगृह प्रवेश के लिए चयनित आवासों का सत्यापन करानेग्राम पंचायतों में कार्यक्रम व स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार करनेआवास हितग्राहियों को सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने आदि के निर्देश भी सीईओ श्री गोमे ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को दिए हैं। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान यदि कोई हितग्राही आयुष्मान कार्डउज्जवला गैस संबल सहित किसी अन्य योजना की पात्रता रखता है तो उसे उसी दिन अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here