टू स्टेप वेरिफिकेशन से सुरक्षित हो जाता है सोशल मीडिया में डेटा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 29 March 2022

टू स्टेप वेरिफिकेशन से सुरक्षित हो जाता है सोशल मीडिया में डेटा

खरगोन 28 मार्च 2022। आए दिन सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी और फ्राड करने जैसे 

मामले सामने आने लगे हैं। इसके लिए खुद की जानकारियों को सोशल मीडिया के सभी 

माध्यमों में सुरक्षित रखने के लिए होटल कस्तूरी खरगोन में बाल समूह के मास्टर ट्रेनर्स 

का एक दिवसीय प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास ममता- एचआईएमसी एवं यूनीसेफ के 

सहयोग से 25 मार्च को आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 28 मास्टर 

ट्रेनर्स, साइबर सेल एसआई श्री सुदर्शन, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुधा 

मोयदे, 4 चाइल्ड लाइन टीम मेंबर्स सहित 36 प्रतिभागी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण में सर्वप्रथम 

साइबर क्राइम और सेफ्टी विषय पर एसआई श्री सुदर्शन द्वारा ने बताया कि कैसे 

फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर आईडी लॉक, इमेज लॉक, टू स्टेप वेरिफिकेशन 

सेटिंग्स के बारे में बताया। साथ ही कैसे भ्रमित करने वाले मेसेज या कॉल आते है, उसके 

लिए हेल्प लाइन संबधित जानकारी दी। वहीं चाइल्ड लाइन टीम के मेम्बर श्री दिनेश 

भाभरे ने बताया कि चाइल्ड लाइन कैसे काम करती है ? कॉल करने पर जानकारी कैसे 

गोपनीय रहती है? किन-किन मुद्दों को रिपोर्ट कर सकते है आदि के बारे में जानकारी दी।

श्रीमती मोयदे ने द्वारा बाल कल्याण समिति कैसे कार्य करती हैबच्चो के लिए आश्रय की 

व्यवस्थाबच्चो को शासन की योजनाओं से जोड़ने के बारे में बताया गया। जिला 

समन्वयक श्री अमित शिन्दे द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दों पर आप या बाल समूह कैसे 

जरूरत मंद बच्चों की मदद कर सकते है जो मासिक बैठक की जा रही है उसके दूरगामी 

परिणामआने वाली समस्या आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here