ललितपुर । पहलवान गुरुदीन महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेविकाओं ने कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरारी में स्वच्छता अभियान चलाया व वृक्षों को सिंचित किया तथा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में प्रथम एवं द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं ने छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार संवैधानिक चर्चा,शिक्षा की महत्वता,बालिकाओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी एवं मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जनसंपर्क पश्चात विशेष व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ कमलेश मौर्य ने पहलवान गुरुदीन विधि महाविद्यालय के शिविरार्थियों को बताया कि जागरूकता के अभाव में हम अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं तथा हमारे देश के हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है इसलिए अधिक से अधिक शिक्षा से जुड़े और शिक्षित होकर अपने देश व समाज का नाम रोशन करें। बालिका अगर अपने आपको कहीं भी असुरक्षित महसूस करें तो वह तत्काल वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 को सूचना दे।अपने व्याख्यान में स्वयं सेविकाओं को शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, सहभागिता का अधिकार व मौलिक अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सूफिया ने बताया कि मौलिक अधिकार नागरिकों को सरकार के विरुद्ध एक सुरक्षा प्रदान करते हैं व उनके अधिकार एवं स्वतंत्रता की सरकार के अतिक्रमण से सुरक्षा करते हैं। प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना याज्ञिक ने बताया कि संवैधानिक उपचारों के अधिकार को मौलिक अधिकारों की आत्मा भी कहा जाता है क्योंकि यह अधिकार दूसरे मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हैं। डॉ अंबेडकर ने इसे संविधान की आत्मा कहा है। द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि प्रो साधना नागल ने अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए शिविरार्थियों को बताया कि संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32 के अंतर्गत आता है। संवैधानिक उपचारों के अधिकार में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति से मौलिक अधिकार छीन लिया जाए या उसे उन से वंचित कर दिया जाए तो वह सीधे उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में जाकर अपील कर सकता है। न्यायालय हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए आदेश जारी करता है।
इस अवसर पर डॉ अलका यादव, असि प्रो रत्ना याज्ञिक, असि प्रो रंजना श्रीवास्तव, असि प्रो सरिता खरे, असि प्रो सुषमा पटेल, पूजा सिंह, अनामिका, सोनिया, असि प्रो गेंदा ,असि प्रो प्रिया ताम्रकार,असि प्रो भूपेंद्र सिंह,असि प्रो जुनेद रजा, असि प्रो विशाल कनौजिया, राघवेंद्र सिंह जगत झां, मुस्ताक खान, मुजफ्फर अली, रामसहाय, सचिन, देवेंद्र परमानंद, विमला, जयंती, संगीता उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Sunday, 13 March 2022
छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षों को किया सिंचित
Tags
# Uttar pradesh
About Editor Desk
Uttar pradesh
Label:
Uttar pradesh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment