गीत संगीत के कार्यक्रम के बीच डेढ घंटा मंच पर बवंडर छाया रहा। सोनी टीवी फेम लाफ्टर िकंग हमांशु बवंडर ने छोटी-छोटी हास्य फुलझड़ियां छोड़ी जिससे कार्यक्रम में खूब ठहाके गूंजे। उन्होंने महिलाओं से पुरुष की तुलना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, सत्यनारायण भगवान की कथा से हास्य घोला। कुछ छंदों की प्रस्तुति दे सदन के मंत्रमुग्ध कर दिया।
- मंदसौर में प्रतिभाओं का खजाना
मंच से अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए मंदसौर की युवा प्रतिभाओं के लिए ऐसे आयोजनों को मील का पत्थर बताया। भाजपा नेता सिसौदिया ने कहा कि तेलिया तालाब पर इत तरह के आयोजन होते रहना चाहिए और प्रशासन को इसमें मदद करना चाहिए। उद्योगपति व टीवी कलाकार भारद्वाज व फिल्म निर्माता खान ने मंदसौर की प्रतिभाओं को इंदौर व बड़े बैनर पर अवसर देने की बात कही। समाजसेवी खान व गंगवानी ने आयोजन की प्रशंसा की।

No comments:
Post a Comment