मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में बुरहानपुर जिला पहले नंबर पर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 March 2022

मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में बुरहानपुर जिला पहले नंबर पर

बुरहानपुर/21 मार्च, 2022/- माह फरवरी की सीएम हेल्पलाइन जिलेवार ग्रेडिंग जारी की गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में सीएम हेल्पलाइन के संतोषप्रद निराकरण में प्रदेश में बुरहानपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
नोडल अधिकारी सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा जिला प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने बताया कि 81.87 वेटेज के साथ जिला बुरहानपुर पूरे राज्य में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में प्रथम स्थान पर रहा। नगर निगम 96.32 वेटेज एवं ए रेटिंग के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा, जिला पंचायत ने राज्य में 81.97 वेटेज के साथ गु्रप बी व ए रेटिंग के साथ 13 वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं पुलिस विभाग 80.77 वेटेज ए रेटिंग के साथ गु्रप बी में 21 वें स्थान पर रहा है। 96.32 ग्रेडिंग वेटेज प्राप्त कर राज्य में प्रथम आने पर आयुक्त नगर निगम एवं टीम की विशेष सराहना की गई। सीएम हेल्पलाईन में बेहतर कार्य प्रदर्शन होने पर कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को बधाई दी तथा इसी लगन के साथ आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here