तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह आरंभ हो गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रस्तावित आगमन टल जाने के कारण प्रभारी मंत्री डा शिव कुमार डेहरिया की उपस्थिति में समापन समारोह आरंभ हो चुका है पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समापन कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने जाने की वजह से उनका दौरा टल गया ।प्रभारी मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया मैनपाट पहुंच चुके हैं समापन समारोह का शुभारंभ करने के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नव दांपत्य जोड़ों को आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर वे बायोडायवर्सिटी पार्क, सी-मार्ट एवं गांववाला चिप्स का करेंगे शुभारंभ। इसके साथ ही करीब 52 हितग्राहियों को सामग्री प्रदान करेंगे।मैनपाट के ग्राम पंचायत रोपाखार में वन विभाग द्वारा एक करोड़ की लागत से यहां 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित की जा रही है। एक-एक हेक्टेयर क्षेत्र में कैक्टस एवं बैम्बू पौधे तथा करीब दो हेक्टेयर में औषधि पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां निरीक्षण पथ, गार्ड क्वाटर्स सहित अन्य निर्माण कार्य भी कराए जा रहे हैं। पार्क में विद्युत की व्यवस्था भी होगी। अम्बिकापुर के देवीगंज रोड में सी-मार्ट नगर निगम एवं एनयूएलएम के माध्यम से बिहान के महिला समूह द्वारा संचालित किया जाएगा। सीतापुर विकासखण्ड के आदर्श गोठान ढेंकीडोली में सोना किस्म के आलू से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आलू चिप्स का उत्पादन शुरू किया है। चिप्स की गुणवत्ता भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुरूप रखी हैं। महिलाओं ने यहां उत्पादित चिप्स का नाम ’गांववाला’ रखा है। चीप्स उत्पादन के लिए जिला प्रशासन द्वारा मशीन उपलब्ध कराई गई है। महिलाओं ने चिप्स का मूल्य पांच रुपये प्रति पैक रखा है। समापन समारोह के बाद स्थानीय और आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी आज मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अनुज शर्मा और बालीवुड गायक अंकित तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे बालीवुड के गायक विनोद राठौर का भी आगमन प्रस्तावित है। दिन भर यहां सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित होंगी। विकास आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
Post Top Ad
Sunday, 13 March 2022
Home
Chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुपस्थिति में, प्रभारी मंत्री डा शिव कुमार डेहरिया द्वारा समापन समारोह किया आंरभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुपस्थिति में, प्रभारी मंत्री डा शिव कुमार डेहरिया द्वारा समापन समारोह किया आंरभ
Tags
# Chhattisgarh
About Editor Desk
Chhattisgarh
Label:
Chhattisgarh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment