प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितम्बर तक बढ़ी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 March 2022

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितम्बर तक बढ़ी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार

श्योपुर, 27 मार्च 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितम्बर 2022 तक बढ़ाने के लिए आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि गरीब कल्याण एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोरोना संकट काल में देश के एक-एक नागरिक की न केवल चिंता की, बल्कि उनका सहारा भी बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह निर्णय देश के करोड़ों परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। इस योजना को छह महीने और बढ़ाकर जारी रखने से देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो राशन प्रति  व्यक्ति प्रति माह निःशुल्क दिया जाता है। पूर्व में यह योजना अप्रैल 2022 तक के लिए थी।पचमढ़ी में चल रही चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान और राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने हर्ष के साथ करतल ध्वनि से इस निर्णय का स्वागत किया। सभी ने इस जन-कल्याणकारी निर्णय के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here