खरगोन 21 मार्च 2022। जिले के 17 चना उपार्जन केंद्रों पर सोमवार से समर्थन मूल्य पर
खरीदी प्रारम्भ हुई है। कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान, जिला विपणन अधिकारी सुश्री
श्वेता सिंह और सीसीबी के प्रबंध संचालक श्री आचार्य ने अपनी उपस्थिति में जामली
स्थित गायत्री एंटरप्राइसेज से शुभारम्भ किया। कृषि उपसंचालक श्री चौहान ने बताया
कि 5230 रुपये चना प्रतिक्विंटल के समर्थन मूल्य पर 31 मई तक खरीदी की जाएगी।
जिले में रबी वर्ष 2021-22 में 16629 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इस वर्ष जिले
में चने का कुल पंजीकृत रकबा 25748 हेक्टेयर है। वही गत वर्ष 6069 किसानों ने चना
उपार्जन किया था।

No comments:
Post a Comment