बुरहानपुर/21 मार्च, 2022/- आज सोमवार को कलेक्टेªट कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया की उपस्थिति में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के संतुष्टीपूर्वक निराकरण में बुरहानपुर जिला प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समस्त अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्य करते रहें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 मार्च, 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम, 29 मार्च, 2022 को स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। वहीं दिनांक 30 मार्च, 2022 को आयोजित हर घर नल जल योजना अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान सहभागिता करेंगे। इस अवसर अंत्योदय मेले में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगायें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया ने टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि दिनांक 23 मार्च, 2022 से 12-14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग को टीकाकरण कार्य बेहतर रूप से संपादित करने के निर्देश दिये है। एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों, विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों तथा अन्य समय सीमा के पत्रकों पर विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सहायक कलेक्टर श्री प्रखर सिंह, एसडीएम नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी सहित अन्य समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र-1 से 2 तक शामिल है।
No comments:
Post a Comment