बुरहानपुर/4 मार्च, 2022/- यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गये बुरहानपुर निवासी उबैद खान गुरूवार को सकुशल अपने घर पहुँचे है। उबैद खान के आने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता श्री समीर खान ने अपने बेटे को गले लगाकर खुशी जाहिर की है।
यूक्रेन-रूस के युद्ध के दिनों को याद करते हुए उबैद ने बताया कि वह किस तरह स्वदेश लौटे है। उन्होंने जानकारी दी कि वे ट्रेन से पौलेण्ड बार्डर पहुँचे तथा पौलेण्ड में बुरहानपुर निवासी व्यवसायी श्री अमित लाड की मदद से भारतीय दूतावास से संपर्क किया तथा स्वदेश लौटने में सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भारत आने वाली पहली फ्लाईट से दिल्ली पहुँचे तथा दिल्ली से इंदौर उनके रिश्तेदार के यहां रूके थे। उसके पश्चात गुरूवार को अपने गृह जिले बुरहानपुर सकुशल लौटे है। उबैद एवं उनके परिवार ने भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
अपने गृह जिले वापसी होने पर कोतवाली थाना प्रभारी श्री रामेश्वर बकोरिया ने उबैद के घर पहुँचकर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं हार्दिक बधाई दी।
No comments:
Post a Comment