सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन ‘आत्मा’ वर्ष 2021-22 अंतर्गत जिले के 15 किसानों का दल आज 21 मार्च को महाराष्ट्र राज्य के भ्रमण पर रवाना हुआ है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कृषकों के इस दल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर राज्य के बाहर भ्रमण अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के भ्रमण के लिए रवाना किया।
जिले के कृषकों का यह दल महाराष्ट्र स्थित रूचि बायोटेक फार्म में उन्नत फल, सब्जियों की खेती, नागपूर में स्थित कृषि महाविद्यालय, राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग ब्यूरो, सेन्ट्रल सिट्रस रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं अकोला में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र तथा पंजाबराव देशमुख एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी और जलगांव में स्थित जैन इरीगेशन लिमिटेड द्वारा सूक्ष्म सिंचाई तकनीक, केले का टिश्यूकल्चर से उत्पादन आदि तकनीकी का अध्ययन कर ज्ञान अर्जित करेंगे। भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा जो तकनीक सीखी जायेगी और जो अनुभव प्राप्त किया जायेगा, उसका लाभ जिले के अन्य किसानों को भी मिलेगा।

No comments:
Post a Comment