कहानी सच्ची है मनरेगा से करवाया गया तालाब निर्माण, अनुउपजाऊ जमीन पर संभव हुयी पैदावार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 March 2022

कहानी सच्ची है मनरेगा से करवाया गया तालाब निर्माण, अनुउपजाऊ जमीन पर संभव हुयी पैदावार

नर्मदापुरम/21,मार्च,2022/ ग्राम पंचायत भरगदा में कृषकों की पड़त पढ़ी अनुपयोगी भूमि पर आपसी सहमति से मनरेगा योजनांतर्गत शासकीय तालाब निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया गया थाजिसके फलस्वरूप तालाब निर्माण का कार्य गुलियाबाई/ननकीराम के खेत के पास 9.80 लाख की लागत से स्वीकृत कर  14 मार्च ,2020 से कार्य प्रारंभ किया गया थाकोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 20 अप्रैल 2020 से मनरेगा के कार्य पुनः प्रारंभ कर ग्रामीणजनों को उन्ही के गांव में मनरेगा अंतर्गत मजदूरी उपलब्ध करायी गयी तथा ग्रामीणजनों के द्वारा मनरेगा में की गई मजदूरी के फलस्वरूप  कार्य पूर्णता की स्थिति में पहुंचा है और जो भूमि पानी की कमी के कारण पड़त पड़ी हुई थीकृषकों द्वारा उक्त भूमि पर तालाब निर्माण पश्चात अपने-अपने खेतों को बुआई हेतु तैयार कर लिया गया है।

तालाब निर्माण गुलियाबाई/ननकीराम के खेत के पासतालाब के पाल की कुल लंबाई 90 मीटरऊंचाई अधिकतम 06 मीटर है। इसकी जल भरवा क्षमता लगभग 44200 घनमीटर है। इस तालाब से कृषक हजारी/ननकीरामटीकराम/ननकीरामसुरेष/जगन्नाथहीरालाल/हरलालजगदीष/षंकरगेंदालालगुलियाबाई/ननकीराम की कुल लगभग 30 एकड़ भूमि लाभान्वित होने वाली हैसाथ ही भूमिगत जल भराव हेतु भी उपरोक्त तालाब उपयोगी होगा।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत भरगदा में 02, सिलवानीडांडीवाड़ासहेलीचौकीपुरापिपरियाकलांचांदकिया में भी एक-एक तालाब किसानों की आपसी सहमति से पड़त पड़ी हुई भूमि पर तालाबों का निर्माण मनरेगा योजनान्तर्गत किया गया हैजिनके बनने से आस पास के किसान अनुपयोगि भूमि पर खेती कर सकेंगे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here