शौर्य दल प्रशिक्षण संपन्न किशोरियों को स्वच्छता एवं खान-पान के संबंध में जानकारी दी गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 March 2022

शौर्य दल प्रशिक्षण संपन्न किशोरियों को स्वच्छता एवं खान-पान के संबंध में जानकारी दी गई




श्योपुर, 14 मार्च 2022
महिला बाल विकास विभाग व ममता- हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के समन्वय से महिला बाल विकास विभाग श्योपुर के प्रशिक्षण हॉल में शौर्य दल सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता की गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक सुषमा सोनी, श्री लल्लन प्रसाद गोंड जिला समन्वयक, ममता- हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान तिवारी ममता व्यास, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विष्णुकांत दुबे आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान शौर्य दल के क्या कार्य हैं पर सहभागी चर्चा की गई। किशोरियों ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के साथ ही बालिका शिक्षा को बढावा देने एवं घरेलू हिंसा को रोकने आदि शौर्यदल के कार्य है। प्रशिक्षण के दौरान जीवन कौशल शिक्षा स्वजागरूकता, समानुभूति, संवाद कौशल, अंतर्वैयक्तिक सम्बन्ध, समालोचनात्मक चिंतन, रचनात्मक चिंतन, समस्या समाधान, निर्णय लेना, तनाव का सामना करने तथा भावनाओं  की समझ आदि बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समझाया गया।  
व्यक्तिगत स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व पर सुपरवाइजर सुश्री सुषमा सोनी द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हर किशोरी को रोज नहाना, खासकर माहवारी के समय, अपने अन्तः वस्त्रों को नियमित रूप से साफ करके पहनना है, माहवारी के समय नैपकिन या सूती कपड़े का बना हुआ घरेलु पैड इस्तेमाल करनें, इस्तेमाल किये गये कपड़े को साबुन से धो कर धुप में सूखा कर ही पुनः उपयोग में लेने सहित माहवारी चक्र को जानने के लिए फ़्लैश कार्ड के माध्यम से समझाइश दी गई। फ़्लैश कार्ड वितरित भी किया गया। इसके अलावा विभिन्न भ्रांतियों पर सहभागी  चर्चा की गई।
प्रशिक्षण सत्र में किशोरवस्था में खून की कमी व उसके प्रबंधन पर चर्चा की गई।  शरीर में खून कैसे कार्य करता है तथा शरीर में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन पहुंचने में आयरन की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया, किशोरियों के खानपान, तथा टिटनस के ठीके के बारे में बताते हुए किशोरावस्था में दो टिटेनस के टीके पहला 10 साल की आयु में तथा दूसरा 16 साल की आयु में लगाने के बारें में जानकारी दी गई। शरीर में आयरन की मात्रा बढानें के लिए उचित भोजन के साथ ही भोजन में क्या क्या शामिल करना चाहिए जिससे बढ़ाते हुए शरीर की जरूरतें पूरी हों इस पर जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य व स्वच्छता की महत्ता को जानने हेतु पावर वाक खेल का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 23 गांव के 46 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।  आगामी दिनों में गांव स्तर पर किशोरियों हेतु गतिविधियां आयोजित की जायेगी।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here