भोपाल । कश्मीरी पंडितों के जबरन पलायन को दर्शाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भोपाल शहर में हैं। सुबह कुछ देर पहले वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे और पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री के इस नियमित पौधारोपण कार्यक्रम में आज शहर में रहने वाले कश्मीरी परिवारों के लोगों ने भी हिस्सा लिया। यहां आज रोपे गए रुद्राक्ष के पौधे को शिव नाम दिया गया। वहीं बेल के पौधे को शारदा नाम दिया गया। यहां एक तीसरा पौधा भी लगाया गया। इसका नाम मुख्यमंत्री ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर श्यामा रखा। पत्रकारों से बात करते हुए निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री से राजधानी में जीनोसाइड म्यूजियम बनाने के लिए सहयोग की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा आपको पूरा सहयोग है और राज्य सरकार जमीन मुहैया कराने सहित हर तरह से इस म्यूज़ियम के लिए मदद करेगी। विवेक अग्निहोत्री आज शाम माखनलाल चतुर्वेदी विवि के बिशनखेड़ी परिसर में चित्र भारती फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस पूर्व में कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चतुर्थ चित्रभारती फिल्मोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेताओं सहित फिल्मोत्सव से संबंधित अनेक चित्र लगाए गए हैं। प्रदर्शनी की थीम “कल, आज और कल” पर आधारित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने समाज को सही दिशा दिखाने और भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने वाली फिल्में बनाने के लिए जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति ने सबका स्वागत किया। हमने कभी किसी पर अपने विचार लादने की कोशिश नहीं की। यह भारत है जहां बचपन से लोगों को सिखाया जाता है कि धर्म की जय हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश भी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार ने यह नीति बनाई है कि फ़िल्म के निर्माण, सही दिशा और सकारात्मक सिनेमा एवं कलाकारों को प्रात्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का काम मनोरंजन करना है लेकिन शिक्षा देना भी उसका काम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीयता को बढ़ावा देनेवाली फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सहायता देगी। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज का चित्र भारती फिल्मोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका “मीडिया मीमान्सा”और चित्र भारती फिल्मोत्सव की बुकलेट का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का एनसीसी के छात्रों ने स्वागत किया। फिल्मोत्सव का आयोजन 27 मार्च तक होगा, जिसमें चयनित 120 फिल्में प्रदर्शित होगी। सुप्रिसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री पल्लवी जोशी सहित अन्य फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी।
Post Top Ad
Saturday, 26 March 2022
फिल्मकार अग्निहोत्री ने सीएम के साथ किया पौधारोपण
Tags
# Bhopal
About Editor Desk
Bhopal
Label:
Bhopal
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सुशासन सप्ताह की सभी तैयारी समय पर पूरी की जाए : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना उपार्जन केंद्रों पर सतत निगरानी रखे एसडीएम एवं उपखंड स्तरीय समिति विगत एक सप्ताह में सीएम हेल्पलाइन पर अपेक्षित प्रगति दर्ज न करने वाले अधिकारियों को जारी किए जाएं नोटिस समय सीमा की बैठक हुई संपन्न कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ सुशासन सप्ताह की सभी तैयारी समय पर पूरी की जाए : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना उपार्जन केंद्रों पर सतत निगरानी रखे एसड...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
.jpg)
No comments:
Post a Comment