भोपाल । राजधानी के कुटुंब न्यायालय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पत्नी ने पति से मजाक में कहा कि तुम लडकी बन जाओ पति ने पत्नी की बात सही समझ कर अपना जेंडर ही बदलवा लिया है। जब वह लड़की बनकर अपनी पत्नी के साथ रहने लगा तो पत्नी को यह पसंद नहीं आया। अब पत्नी ने इसी आधार पर पति से तलाक मांगा है। मामले में युवक के माता-पिता ने काउंसलर सरिता राजानी से संपर्क किया और अपने इकलौते बेटे के घर को बचाने की गुहार लगाई। मामले में पति-पत्नी की कई चरणों में काउंसिलिंग की जा चुकी है, लेकिन अब पत्नी घर छोड़कर चली गई है। दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं और वह मानने के लिए तैयार नहीं है। दोनों दिल्ली के एक कंपनी में इंजीनियर है और उन्होंने लवमैरिज की थी। पति ने बताया कि उसके आफिस में एक लड़की थी जो जेंडर चेंज कराकर लड़का बन गई थी। पति ने उसको अपनी पत्नी से मिलवाया और कहा कि इसे देखकर लग रहा है कि यह लड़की है। पति अपनी पत्नी का काफी ख्याल रखता था। एक दिन मजाक में पत्नी ने पति से कहा कि तुम एक लड़की की तरह मेरा ध्यान रखते हो, तो तुम भी जेंडर बदलवाकर लड़की बन जाओ। एक साल तक चले ट्रीटमेंट के बाद जब पति पूरी तरह लड़की जैसा बन गया, तो अब पत्नी को अच्छा नहीं लगने लगा। उसने उसे कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रह सकती है। उसे तलाक चाहिए। इस बारे में कुटुंब न्यायालय के काउंसलर सरिता राजानी का कहना है कि आठ माह से इस मामले की काउंसिलिंग कर रही हूं। पत्नी के मजाक में कही हुई बात पर पति ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
Post Top Ad
Monday, 7 March 2022
पत्नी ने किया मजाक और पति बन गया लडकी
Tags
# Bhopal
# Madhya Pradesh
About Editor Desk
Madhya Pradesh
Label:
Bhopal,
Madhya Pradesh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment