श्योपुर, 14 मार्च 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में आत्मा गवर्निग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की क्रियान्वयन के संबंध में भी प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, कृषि वैज्ञानिक डॉ. कायम सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री सिराज दाउदी, प्रगतिशील कृषक श्री रामअवतार प्रजापति, श्री करम सिंह सरदार, श्री जय सिंह रजावत, श्री रतन सिंह, श्री लड्डूलाल बैरवा सहित राधास्वामी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष एव सचिव के अलावा उपसंचालक पशु डॉ सुभाषबाबू दौहरे, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एमएस तोमर, जिला परामर्शदाता श्री विश्म्भर गौड, मंडी सचिव श्री हरी सिंह कंषाना, श्री विष्णु गोयल, जीवन फार्टिलाइजर, श्री पवन गुप्ता किसान सेवा केन्द्र सहित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने आत्मा गवर्निग बोर्ड तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के बारें में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, दलहन, न्यूट्रीशियल्स एवं तिलहन घटकों में राशि रूपयें 77.12 लाख एवं आत्मा योजना अंतर्गत राशि रूपयें 57.98 लाख रूपयें का व्यय किया गया है। इसके तहत फसल प्रदर्शन, बीजोपचार, किसानों के भ्रमण और कृषि में नवीन तकनीकी के इस्तेमाल के साथ ही दलहन और तिलहन के साथ ही न्यूट्रिसीरियल्स अंतर्गत बाजरा एवं मक्के की फसलों के उत्पादन को बढावा दिये जाने के कार्य किये जा रहे है। बैठक के दौरान 05 कृषकों को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर श्री रामअवतार प्रजापति बगडुआ, श्री जय सिंह राजावत आमेठ, श्री रतन सिंह सेमल्दा हवेली, श्री लड्डूलाल बैरवा किलगावडी को जिला स्तरीय पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रूपयें की राशि ऑनलाइन माध्यम से तथा प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार समूह श्रेणी में राधास्वामी स्वसहायता समूह गांधीनगर को 20 हजार रूपयें का पुरस्कार तथा प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया।
उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि जिलेंभर में 21 कृषकों को विभिन्न श्रेणियों में जिला स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय तथा समूह पुरस्कार प्रदान किये गये है।

No comments:
Post a Comment