सीतामऊ में विधायक ट्राफी का हुआ आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 26 March 2022

सीतामऊ में विधायक ट्राफी का हुआ आयोजन



 मन्दसौर 25 मार्च 22/ खेल एवं युवा कल्याण के माध्यम से विधायक ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में सीतामऊ-सुवासरा विधानसभा में भी बालक एवं बालिका की कबड्डी एवं खो- खो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय श्रीराम विद्यालय सीतामऊ के खेल मैदान पर किया गया। जिसमें खो-खो की 16 टीम और कबड्डी की 12 टीमों कुल 28 टीमो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

            नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सीतामऊ पब्लिक स्कूल की खिलाड़ीयों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात खिलाड़यों के साथ परिचय प्राप्त कर उनके साथ कबड्डी भी खेली ।

मंत्री श्री डंग ने कहा कि सभी टीमो के खिलाड़ीयों ने एक चेम्पियन की तरह अपने खेल के कौशल का प्रदर्शन किया। खेल में एक टीम की जीत तो दुसरी की हार होती है जो हारे है उन्हे और संघर्ष करने की आवश्यकता है। यह अविश्वसनीय और शानदार है, खिलाड़ी हर  मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने का तरीका ढूंढ ही लेता है। आप सब खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया एवं खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला खासकर मैच के आखिरी पलों में। इस खेल में हर खिलाड़ी का योगदान रहा हैं । इस विधानसभा के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल के कोशल का प्रदर्शन किया है वह बधाई के पात्र हैप्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नगद 10 हजार रूप्ये 

व शिल्ड एवं मेडल, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रूपये व शिल्ड एवं मेडल, तृतीय पुरस्कार 3 तीन हजार 

रूपये व शिल्ड एवं मेडल, बालक एवं बालिकाओं को दिये गये।  कबड्डी प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान 

पर शामगढ अ टीम रही, द्वितीय स्थान पर शामबढ ब रही एवं तृतीय स्थान पर सीतामऊ पब्लिक 

स्कूल सीतामऊ की टीम रही। खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शामगढ टीम रही, द्वितीय 

स्थान पर पेरामाउण्ट सीतामऊ व तृतीय स्थान पर सीतामऊ पब्लिक स्कूल की टीम रही। इस अवसर 

पर जनप्रितिनिधि, जिला अधिकारी एवं खिलाडी थे।                                  





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here