टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 March 2022

टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश


आज 21 मार्च को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक, श्रीमती आयुषी जैन एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर बिरसा एवं खैरलांजी के तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोके जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार कटंगी एवं खैरलांजी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को उनके निलंबन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड लांजी के कनिष्ठ यंत्री श्री एस के आसटकर को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि वे सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो

का त्वरित निराकरण करें । इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए।बैठक में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के अंतर्गत 12 से 14 वर्ष आयु के वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि जिले में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 64 हजार270 बच्चों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए चिन्हित कर लिया गया है। इन बच्चों को 23 मार्च से कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा बैठक में बिजली कनेक्शन विहीन स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बिजली कनेक्शन करने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये। कोषालय के आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में सभी शासकीय सेवकों के प्रोफाईल अपडेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित मरावी ने बताया कि प्रोफाईल अपडेशन का कार्य अभी बंद कर दिया गया है। जिन शासकीय सेवकों के प्रोफाईल अपडेशन का कार्य नहीं हुआ है अब वह 01 अप्रैल 2022 के बाद होगा।बैठक में आगामी 28 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं 29 मार्च को रोजगार मेले के आयोजन को लेकर भी दिशा निर्देश दिये गये।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here