जयपुर । जुलाई महीने में राजस्थान से चार राज्यसभा सीटे खाली हो रही है संख्या बल के अनुसार कांग्रेस अपने तीन राज्यसभा सांसद बनाना चाहती है और एक भारतीय जनता पार्टी के खाते में जायेगी इसके लिए कांग्रेस में अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है सबसे प्रबल रूप से चर्चित नाम पूर्व राज्यसभा सांसद, जी-23 गुट के सर्वोपरि नाम से विख्यात हुए गुलाबनमी आजाद का है।
माना जा रहा है कि गुलाबनबी आजाद को पुन: राज्यसभा भेजकर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को खत्म किए जाने की रणनीति है दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी गुलाबनबी आजाद के नाम पर सहमत हो सकते है। हालांकि राज्यसभा चुनाव में अभी 4 माह का समय बचा है, बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी में राज्यसभा जाने के लिए लॉबिंग तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि 3 में से 2 सीटें कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं और एक सीट पर राजस्थान से किसी नेता को राज्यसभा भेजा जा सकता है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो जी-23 के मुखिया औऱ पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का नाम राजस्थान से राज्यसभा जाने वालों में सबसे आगे हैं। बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद को संतुष्ट करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने भी राजस्थान से राज्यसभा भेजे जाने का प्रस्ताव दिया है, अंदर खाने की चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद आजाद को राज्यसभा भेजा जा सकता है। दूसरे नामों में सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और भंवर जितेन्द्र सिंह नाम चल रहा है भंवर जितेन्द्र सिंह राहुल गांधी के अति निकटतम व्यक्तित्वों में माने जाते है तो श्रीमती प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार उत्तरप्रदेश में चुनावी जंग में अपना राजनैतिक कौशल दिखाया है इसको देखते हुए कांग्रेस उन्हें राज्यसभा में भेजकर अगले 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में अहम सहयोगी बना सकती है। ज्ञात रहे कि जुलाई महीने में जिन सांसदो का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें भाजपा सांसद ओम प्रकाश माथुर, केजे अलफोंस, रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर है।
Post Top Ad
Thursday, 31 March 2022
कांग्रेस में राज्यसभा चुनाव की चर्चाएं शुरू
Tags
# jaipur
About Editor Desk
jaipur
Label:
jaipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
.jpg)
No comments:
Post a Comment