बीजापुर : जिले में आम जनता के साथ परस्पर संवाद स्थापित करने सहित उनकी मांग एवं समस्याओं के निराकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटरू में आयोजित ब्लाक स्तरीय समाधान शिविर के दौरान एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा सहित क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी मांग एवं समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए आवश्यक पहल किया। समाधान शिविर में कुल 304 प्राप्त आवेदन पत्रों में 51 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं शेष 253 प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंन्धित आवेदकों को सूचित किया गया।
इस मौके पर एसडीएम श्री एआर राणा ने ग्रामीणों को समाधान शिविर से लाभान्वित होने का आग्रह करते हुए कहा कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी और मैदानी अमले मौजूद हैं। ग्रामीणजन अपनी तथा अपने गांव की जरूरत, मांग एवं समास्याओं के बारे में अवगत करवा सकते हैं, जिसे यथासंभव निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व मामले के निराकरण सहित किसान पुस्तिका प्रदाय की जानकारी देते हुए कहा कि भूमि स्वामियों को ऐसे राजस्व प्रकरणों के निपटारा के लिए आगे होना पडे़गा। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए नक्शा, खसरा, बी-वन, सहित अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। ऐसे दस्तावेजों के लिए जनसुविधा केन्द्रों एवं लोक सेवा केन्द्रों में संपर्क कर सकते हैं। उन्होने ग्रामीणों को पेयजल, बिजली आदि मूलभूत जरूरतों के बारे में अवगत कराये जाने का आग्रह करते हुए इस दिशा में त्वरित पहल करने आश्वस्त किया। शिविर के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, वनवासियों के कल्याण हेतु वनाधिकार पट्टा प्रदाय, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी एवं रागी की खरीदी, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना ईत्यादि जनकल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसे ग्रामीणों ने तन्मयता के साथ अवलोकन किया। समाधान शिविर में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभान्वित होने का आग्रह किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पोषक संबंधी व्यंजन तथा फलों को प्रदर्शित किया गया। वहीं राधाकृष्ण स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने स्टॉल में बेलमेटल शिल्प, अंडा और मिर्च, हल्दी ईत्यादि मसाला प्रसंस्करण उत्पाद के प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य जांच शिविर में 106 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श सहित निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। समाधान शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा जनमन पत्रिका सहित हमर संस्कृति हमर तिहार, आदिवासी हित सबसे आगे, किसानों-मजदूरों और गरीबों को न्याय ब्रोसर-पेम्पलेट वितरित किया गया। वहीं कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के 8 किसानों को मक्का बीज मिनीकिट प्रदान किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित सीईओ जनपद पंचायत श्री जेआर अरकरा, बीएमओ डॉ. आदित्य साहू तथा विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, मैदानी अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मॉजूद थे।
Post Top Ad
Thursday, 24 March 2022
भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत कुटरू में समाधान शिविर संपन्न
Tags
# Chhattisgarh
About Editor Desk
Chhattisgarh
Label:
Chhattisgarh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
.jpg)
No comments:
Post a Comment