श्योपुर, 14 मार्च 2022
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली बचत के लिए अनेक उपाय बताए हैं। उपभोक्ता घरों पर विद्युत उपकरण का उपयोग न होने पर मुख्य स्विच को आफ करें। ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें।
अपने घर के कमरे, दुकान या कार्यालय से बाहर निकलते समय समस्त विधुत उपकरणों के मुख्य स्विच ऑफ करें। कार्यालय एवं घरों में बीईई 5 स्टार वाले कम विद्युत खपत उपकरणों का उपयोग करें। कम्प्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर, कॉपियर को स्लीप मोड में सेटिंग करें, जिससे विद्युत की बचत हो। कार्यालय घरों एवं शोरूम में लगे एयर कन्डिशनर को आदर्श तापमान पर सेटिंग करें और कम से कम एयर कंडिशनर का उपयोग करें। यथा संभव टास्क लाईट का इस्तेमाल करें न कि पूरे कमरे की बिजली जलाऐं। फ्रिज में अधिक गर्म वस्तु न रखें, फ्रिज के दरवाजे बार-बार न खोलें।
सभी विद्युत उपकरणों की समय-समय पर रख-रखाव करें। यथा संभव बिजली की बचत एवं बिलों में कमी लाने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत जैसे सोलर पम्प, सोलर पावर प्लाट, सोलर कुकर एवं गर्म जल संयंत्र के उपयोग को बढ़ावा दें

No comments:
Post a Comment