भुवनेश्वर कुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 June 2022

भुवनेश्वर कुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड


जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का काफी शानदार नेतृत्व किया है। दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में नहीं दिखे थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में दमदार वापसी की और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में अब तक 6 विकेट लिए हैं और भारत के लिए पावरप्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। भारतीय टीम एक बार फिर उनसे सीरीज के चौथे मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। भुवनेश्वर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के कगार पर है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में होने वाले करो या मरो के मुकाबले में ये हासिल कर सकते हैं।

 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here