पटवारी परीक्षा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 तक होगा पूरा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 9 July 2022

पटवारी परीक्षा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 तक होगा पूरा


जयपुर । सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 के तहत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित जिला मुख्यालयों पर 15 जुलाई से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी कार्मिकों के 18 जुलाई से उन्हें आवंटित पटवार प्रशिक्षण केंद्रों पर कार्यग्रहण के साथ ही 6 माह का प्रशिक्षण आरंभ हो जाएगा।
 राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि 8 जुलाई को सभी जिला कलेक्टर,  आयुक्त भू प्रबंध एवं उपनिवेशन विभाग के स्तर से अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे, इससे दूरदराज स्थानों पर निवासरत अभ्यर्थी ऑनलाइन ही अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार जिला मुख्यालयों से भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के स्तर पर भी अभ्यर्थियों को त्वरित रूप से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस विभाग के स्तर पर चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि समयबद्ध दस्तावेजों का सत्यापन किया जाकर 18 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।नव नियुक्त पटवारियों को उनके जिले में निर्धारित प्रशिक्षण शाला में आयोजित छह माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूरी अवधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। राजस्व मंडल की अतिरिक्त निबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात आयोजित होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होने व इसके बाद 2 वर्ष का परिवीक्षा काल संतोषप्रद होने पर ही पटवारी पद की सेवाएं नियमित की जा सकेगी।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here