कई थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र बदले, तीन लाइन हाजिर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 4 July 2022

कई थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र बदले, तीन लाइन हाजिर


अलीगढ़।  जिले में अपराध मुक्त माहौल बनाए रखने और आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। काम में लापरवाही व अपराध पर प्रभावी नियंत्रण न रख पाने और कार्रवाई न करने के चलते एसएसपी ने बन्नादेवी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में कई थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण किए हैं। इन सभी को तत्काल प्रभाव से तई तैनाती वाले स्थान पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई पुलिस अधिकारियों के भी स्थानांतरण किए हैं। इसमें इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार थाना देहलीगेट से प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार को थाना टप्पल भेजा है तो वहीं थाना गंगीरी से प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक देहलीगेट,थाना जंवा प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को थाना प्रभारी गंगीरी,इगलास कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह को प्रभारी निरीक्षक जवां, थाना लोधा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार जयसवाल को थाना क्वार्सी,प्रभारी निरीक्षक क्वार्सी विजय सिंह को थाना इगलास,प्रभारी निरीक्षक सोशल मीडिया सेल आदित्य कुमार को थाना प्रभारी लोधा का चार्ज सौंपा है। वहीं उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार को थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी मदारगेट,उपनिरीक्षक मोनू कुमार को थाना छर्रा से चौकी प्रभारी जीवीएम थाना महुआखेड़ा, उपनिरीक्षकजसवन्त सिंह थाना हरदुआगंज से चौकी प्रभारी बिरखू थाना गौंड़ा, उपनिरीक्षक निर्मल कुमार को थाना हरदुआगंज से चौकी प्रभारी बुढ़ासी, उपनिरीक्षक मुकेन्द्र कुमार को चज्ञैकी रोरावर थाना रोरावर से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक राजीव कुमार को थाना देहलीगेट से पुलिस लाइन,वही उपनिरीक्षक पंकज कुमार को थाना बन्नादेवीसे पुलिस लाइन भेजा है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here