वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन की नई व्यवस्था का विरोध - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 10 July 2022

वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन की नई व्यवस्था का विरोध


भोपाल । सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडेरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अद्र्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्षअरुण वर्मा ने वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन के गोदामों एवं निजी गोदामों में उपार्जन के दौरान जमा किए गए खाद्यान्न का थर्ड पार्टी के निरीक्षण का कड़ा विरोध किया है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि एम पी वेयर हाऊसिंग एवं लाजिस्टिक कारपोरेशन के लगभग 300 शाखाओं में हाऊसिंग कारपोरेशन उपार्जन के दौरान जमा किए गए खाद्यान्न का निरीक्षण अपने प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा कराता है, जिसमें प्रति क्विंटल 90 पैसा व्यय आता है। वहीं दूसरी ओर अगर थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराया जाएगा तो 3.60 रुपए प्रति क्विंटल व्यय आएगा। इससे निगम को लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च आएगा जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होगा।
नेताओं ने यह भी बताया कि 55वर्षों के इतिहास में पहली बार थर्ड पार्टी से निरीक्षण करवाने से निगम काफी आर्थिक भार आएगा जो कि किसी भी दृष्टि से सही नहीं है। अत: निगम-मण्डलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव खाद्य से अनुरोध किया है कि निरीक्षण की इस प्रक्रिया को तत्काल निरस्त किया जाए। वर्तमान निरीक्षण की प्रक्रिया पर ही जमा खाद्यान्न का निरीक्षण कराया जाए। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव को पत्र लिखा जा रहा है यदि थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराने का निर्णय निरस्त नहीं किया गया तो न्यायालय की शरण पर जाना पड़ेगा। साथ ही वाहनों पर किए जा रहे अनावश्यक खर्च पर भी रोक लगाई जाए।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here