दशहरे मैदान पर लक्ष्मण ने किया मेघनाथ का वध - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 4 October 2022

दशहरे मैदान पर लक्ष्मण ने किया मेघनाथ का वध



 नर्मदापुरम

दशहरे मैदान पर आज मेघनाथ वध की लीला की प्रस्तुति की गई जिसमें बताया गया कि रावण को जब कुंभकरण की मृत्यु का समाचार मिलता है तो तो वह अत्यंत क्रोधित होकर अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध के लिए भेजता है उधर रामा दल में भगवान श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण को मेघनाथ से संग्राम के लिए भेजते हैं श्रीलक्ष्मण और मेघनाथ में घनघोर युद्ध होता है ,मैदान में मेघनाद के 30 फुट के पुतले को पूरे मैदान में घुमाया जाता है जिसमें रामदल के योद्धा तीर भेदते हैं। अंत में श्रीलक्ष्मण जी मेघनाद को मारने के लिए प्रभु श्रीराम का स्मरण कर वीरासन में आकर बाण का संधान करके मेघनाद का वध कर देते हैं , लीला में श्रीराम से सुलोचना का प्रसंग भी बताया है 
बुधवार विजयादशमी को रावण वध की लीला होगी । दशहरा पर्व की पूरी तैयारियां हो चुकी है , श्रीरामलीला में रावण वध के उपरांत इसी मंच से रात्रि में विशाल देवीजागरण का आयोजन होगाश्रीरामलीला में मेघनाद के विशाल पुतले का अग्निबाण छोड़ कर दहन किया गया जिसमें श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष पं गिरिजाशंकर शर्मा , प्रबंधक अरुण शर्मा , अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव , उपाध्यक्ष अभय वर्मा ,जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे , एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा , एसडीओपी श्री पराग सैनी , सीएमओ शुक्ला जी , नगर निरीक्षक संतोष सिंह चौहान , डॉ वैभव शर्मा ,योगेश्वर तिवारी, महेंद्र चौकसे , अजय प्रकाश श्रीवास्तव , आमीन राय सहित रामलीला परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे

मनोज सोनी की विशेष खबर

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here