नर्मदापुरम। साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने,संस्कारों को पल्वित ओर पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समय को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। सामाजिक, रचनात्मक, साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति व्दारा निंरतर जारी है।
समिति के सचिव केप्टन करैया बताया की समिति नवोदितो कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया काव्य की प्रतिभाऐ जो घर पर दम तोड रही है,मंच नही है अवसर नही है,ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है।साथ ही उन्हें अवसर, मंच देने, सामर्थ्यवान बनाने के प़रम उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे है।ओर हमे अच्छी सफलता भी प्राप्त हो रही हो।
श्रीमती निर्मला हंस राय ने बताया इसी परम उद्देश्य को लेकर स्वामी विवेकानंद जंयती ( राष्ट्रीय युवा दिवस )12 जनवरी को स्पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज रीवा मे जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों,समाजसेवीओ की उपस्थिति मे युवा कवियों का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं।देश के विभिन्न अंचलों के 12 युवा कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर युवा कवियों को नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा प्रशस्ति पत्र, मेमंटो एंव स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जा जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक सिध्दार्थ श्रीवास्तव ने बताया की उपरोक्त आयोजन मे साहित्कारों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीओ को अतिथि बतोर आंमत्रित किया है।
श्री करैया ने बताया की अखिल भारतीय सम्मेलन मे पावनी कुमारी दिल्ली, अभिनय सम्राट कानपुर, मनीष गोस्वामी राजगढ़, जयकुमार "सांवरा उमरिया, तरुण अभ्यास नरसिंहपुर, आशीष चौहान रायसेन, साकेत श्रीवास्तव, सिध्दार्थ रीवा, प्रतिभा पटैल जबलपुर, प्रियंका मिश्रा विजयराघवगढ़, क्रांति पांडेय रीवा, आरती तिवारी रीवा काव्य पाठ करेंगे।

No comments:
Post a Comment