कडकडाती ठंड मे देर रात तक कवियों ने बांधा समां,श्रोताओं को किया भाव विभोर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 3 January 2023

कडकडाती ठंड मे देर रात तक कवियों ने बांधा समां,श्रोताओं को किया भाव विभोर


 कडकडाती ठंड मे देर रात तक कवियों ने बांधा समां,श्रोताओं को किया भाव विभोर
      
    नर्मदापुरम। नर्मदांचल पत्रकार संघ, नर्मदा आव्हान समिति के संयुक्त तत्वावधान मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन का माँ नर्मदा के घाट पर रेवा की कलकल धारा के साथ स्वर साधना की देश के दिग्गज मौलिक स्थापित कवियों ने नव वर्ष के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफेसर पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर के मुख्यातिथ्य , अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव एंव  विशिष्ट अतिथियों मे पार्षद श्रीमती नयना सोनी, मनीष तिवारी एडवोकेट ,समाजसेवी हंस राय  की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
      देश के बडे मंच संचालक  कौशल सक्सेना के संचालन मे अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर देश के लोकप्रिय ओज के कवि चौधरी मदनमोहन समर, मधुर कंठी लोकप्रिय कवयित्री शिवांगी शर्मा, प्रियंका मिश्रा, वीर रस के  प्रसिद्ध युवा कवि राहुल राय।ओज के कवि पुष्पक देशमुख और हास्य, करुण रस के ख्याति प्राप्त कवि मुकेश मासूम ने शानदार काव्यपाठ किया।
      कवि सम्मेलन कडकडाती ठंड मे देर रात तक जारी रहा देश के विभिन्न अंचलों से आये  कवियों ने हजारों श्रोताओं को अपनी कविता, गीत, गजल, ओज ,  हास्य, व्यंग्य की रचनाओं से भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर नर्मदांचल पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों का फूलमालाओं एंव स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।
      सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ अतिथियों एंव कवियों का स्वागत प्रफुल्ल तिवारी, आशीष दीक्षित, बलराम शर्मा, कार्यक्रम संयोजक केप्टिन करैया, पंकज शुक्ला, बृजेन्द्र जाट, विजय कुम्भारे सहित अन्य सदस्यों ने फूल मालाओं से  किया। स्वागत भाषण प्रफुल्ल तिवारी ने एंव प्रस्तावना केप्टिन करैया ने दी ।
    सरस्वती वंदना मुरैना की शिवांगी शर्मा "प्रेरणा" की प्रस्तुति से कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ।अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफे.ओमपाल सिंह "निडर"फिरोजाबाद ने चिरपरिचित अंदाज मे "उठो साथियों, निज धरम बिक न जाये बहन जगो निज धरम ना जाये।यही आरजू है, मेरी कवि गणो से,सब कुछ बिके पर कलम बिक न जाये" को खूब ताली मिली ओर वंदे मातरम् के नारे लगे। देश मे ओज के वरिष्ठ प्रतिष्ठित कवि चौधरी मदनमोहन "समर"ने कहां की "हम दिव्य नही है दिनकर से लेकिन छोटी सी चिंगारी हैं हम जहां खड़ें है वहीं राष्ट्र की अस्मत के पुजारी है। कडकडाती ठंड मे भारत माता की जयकारो से नर्मदा तट गूंज उठा उपस्थित श्रोताओं को मजबूर कर दिया ताली बजाने पर।
      कवि सम्मेलन का कुशल संचालन कर रहे रायसेन से आये कौशल सक्सेना ने अपनी रचना मे कहां की "पहले श्रृद्धा ने टुकड़े किये विश्वास के फिर आफताब ने टुकड़े किये लाश के" श्रोताओं बहुत सराहा गया ओर जयश्रीराम के नारे लगाये।  खातेगांव के मुकेश मासूम ने ऊंचाई प्रदान करते हुए अपनी रचना ‘‘ जहां मे हर किसी को एक सी किस्मत नही मिलती। हर एक दिल को बफाओ की यहां कीमत नही मिलती। बहुत मुश्किल है जीवन का समंदर पार कर लेना।यहां केवल तमन्नाओं से ही जन्नत नही मिलती।" जिसको श्रोताओं ने खूब तालियां बजी। 
 बैतूल के पुष्कर् देशमुख ने हे कृष्ण मेरी मौत पर मौन क्यों खडा है तु। क्यों मेरी परीक्षा लेने, जिद पर अड़ा है तु,  आंखों मे भरकर आंसु  सावन सी बरसती हूँ मै, छप्पन भर ग लगते है तुझे , निवाले को तरसती हूँ मै। खूब वाहवाही लूटी। मुरैना की शिवांगी शर्मा ने "बालपन मे दिखेंगी तुम्हें नर्मदा आके मैकाल पर्वत जरा देखिए शिव पसीने से जन्मी है रेवा यहां देवभूमि ये अनुपम धरा देखिए" पर खूब हर हर नर्मदे की गुंज हुई श्रोताओं को बहुत पंसद आई । 
 विजयराघवगढ़ से आई प्रियंका मिश्रा की रचना "ठिठूरे-ठिठूरे गाँव मे शीत लहर बौछार माँ ने स्वेटर था बुना संग बुना था प्यार बहुत सराही गई। बनखेड़ी के राहुल राय की रचनाओं पर श्रोताओं ने खूब ताली बजाई ओर देर रात तक श्रोताओं को खूब गुदगुदाय एवं लोट पोट करते हुए बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन बलराम शर्मा एंव आभार प्रर्दशन कमलेश चौधरी ने दिया।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here