समेरिटंस स्कूल में दिया जाएगा घुड़सवारी का प्रशिक्षण नये शिक्षण सत्र से प्रारंभ होगा घुड़सवारी प्रशिक्षण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 16 March 2023

समेरिटंस स्कूल में दिया जाएगा घुड़सवारी का प्रशिक्षण नये शिक्षण सत्र से प्रारंभ होगा घुड़सवारी प्रशिक्षण


 

समेरिटंस स्कूल में दिया जाएगा घुड़सवारी का प्रशिक्षण  

नये शिक्षण सत्र से प्रारंभ होगा घुड़सवारी प्रशिक्षण 

नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल सांदीपनि परिसर मालाखेड़ी नर्मदापुरम में अब घुड़सवारी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए नई गतिविधियों का समावेश करते हुए पहलीबार घुड़सवारी 

प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा व प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने बताया कि विद्यार्थियों में शौर्य और साहस बढ़ाने के लिए घुड़सवारी का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। जिले का पहला स्कूल है जहां पर घुड़सवारी का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में सुरक्षा मानकों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। शाला परिसर के खेल मैदान पर घुड़सवारी कराई जाएगी। इस दौरान थ्योरी, व्यायाम व हार्स राइडिंग कराई जाएगी। अलग-अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। डायरेक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि घोड़े की सवारी करना शौर्य व साहस का प्रतीक है। विद्यार्थियों को हर विद्या में निपुण बनाने के उद्देश्य से ही घुड़सवारी की प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इसे अभिभावकों से भी सराहना मिली है। समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के द्वारा 26 जनवरी 2023 को पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में धुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया था। यह पहला मौका था जब किसी स्कूल द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया। स्कूल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। यहीं से विचार आया कि विद्यार्थियों को घुड़सवारी का प्रशिक्षण दिया जाए। पहली बार जिले के किसी स्कूल में घुड़सवारी का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। विद्यार्थी इस घुड़सवारी प्रशिक्षण में शामिल हों। छह माह के कोर्स के बाद स्कूल की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here