दैनिक जीवन में विज्ञान विषय के लोकव्यापी गतिविधियों का आयोजन रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामिनी जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 March 2023

दैनिक जीवन में विज्ञान विषय के लोकव्यापी गतिविधियों का आयोजन रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामिनी जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना




दैनिक जीवन में विज्ञान विषय के लोकव्यापी गतिविधियों का आयोजन 

 रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामिनी जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

नर्मदापुरम। शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोतर महाविद्यालय में दैनिक जीवन में विज्ञान विषय के लोकव्यापी गतिविधियों को दृष्टि में रखते 13 से 18 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इन गतिविधियों में 16 मार्च को विज्ञान के बढ़ते कदम के अन्तर्गत जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामिनी जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं शुक्रवार को विज्ञान वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान पर कुमारी अनुश्री मालवीय द्वितीय स्थान पर कुमारी रिया मेहरा एवं तृतीय स्थान पर कुमारी साक्षी अमोले रही। विपक्ष में प्रथम स्थान पर कुमारी प्राची चौहान, द्वितीय कुमारी दिशी गौतम एवं तृतीय स्थान पर कुमारी प्राची चौहान रही। 

विजेता छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें विज्ञान का दुरुपयोग करने से बचना होगा। आज का युग तकनीकी प्रधान युग है परंतु हमें अपने गुणों एवं नैतिकता को भी बचाए रखना है। हमें विज्ञान के तथ्यात्मक आंकड़ों को तो मानना है परंतु मोबाइल के दुरुपयोग से बचना है । वर्तमान युवा पीढ़ी हर आंकड़े को गूगल से तलाशना चाहती है परंतु इस उपक्रम में वह अपनी गुणवत्ता को खोती जा रही है । इस कार्यक्रम में डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. वैशाली लाल, डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ. कीर्ति दीक्षित, डॉ. प्रगति जोशी, डॉ, प्रीति मालवीय, धीरज खातरकर, डॉ. अनिल रजक, डॉ. घनश्याम, अजय तिवारी, रफीक अली, रघुवीर आचार्य डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. आशीष गोरा, श्रीमती प्रीति ठाकुर, कुमारी सौम्या चौहान महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

मनोज सोनी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here