आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा उषा , कोटवारों का धरना प्रदर्शन बीते दिनों से पीपल चौक बना धरना प्रदर्शन का गढ़, विभिन्न संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 March 2023

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा उषा , कोटवारों का धरना प्रदर्शन बीते दिनों से पीपल चौक बना धरना प्रदर्शन का गढ़, विभिन्न संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी




 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,  आशा उषा , कोटवारों का धरना प्रदर्शन

बीते दिनों से पीपल चौक बना धरना प्रदर्शन का गढ़, विभिन्न संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी

नर्मदा पुरम। विभिन्न संगठनों द्वारा संभागीय मुख्यालय पर विगत दिवस से धरना प्रदर्शन का दौर जारी है। जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। वही नर्मदा पुरम संभाग एवं जिले भर के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हो रहे हैं। मालूम हो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आशा उषा कार्यकर्ता की पिछले दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। वही कोटवार संघ की हड़ताल भी 10 मार्च से जारी थी। इसी के साथ राजस्व अधिकारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं लेकिन ऑफिस में बैठकर कार्य कर रहे हैं । इनके साथ साथ महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।इन दिनों संभागीय मुख्यालय का पीपल चौक धरना प्रदर्शन का गढ बना हुआ है जहां पर विभिन्न संगठनों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि विभिन्न संगठनों द्वारा शासन प्रशासन को बार-बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी उनकी समस्याओं का अभी तक कोई निदान नहीं होने के कारण वे फिर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर पीपल चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। उनकी प्रमुख मांग इस प्रकार हैं जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी मानकर नियमित किया जाए एवं न्यूनतम वेतन दिया जाए, सेवानिवृत्ति पर महंगाई को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सेवानिवृत्ति का  लाभ दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद हमे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है

आशा उषा कार्यकर्ता भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

आशा उषा कार्यकर्ता भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।आशा उषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश एवं मध्य प्रदेश आशा आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ द्वारा प्रदेशभर में अपना धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है । आशा उषा कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बढ़ती हुई महंगाई के बावजूद भी इतने कम वेतन में कार्य कर पाना मुश्किल है अतः हमारे हक की लड़ाई के लिए कई बार शासन प्रशासन को हमने ज्ञापन सौंपा लेकिन अभी तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया । आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश एवं मध्य प्रदेश आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ के तत्वाधान में राज्य सरकार की ओर से न्याय पूर्ण वेतन दिए जाने की मांग को लेकर 15 मार्च से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है।अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि आशा को 10000 एवं पर्यवेक्षक को ₹15000 निश्चित वेतन दिया जाए । वही आशा उषा आशा पर्यवेक्षकों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए , जब तक न्यूनतम वेतन भविष्य निधि पीएफ एचडी पेंशन सामाजिक सुरक्षा लाभ दिया जावे न्यूनतम वेतन निर्धारित किया जावे सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

राजस्व अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

पदोन्नति एवं वेतन विसंगति को लेकर जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय में बैठकर कार्य भी किया । राजस्व अधिकारियों की प्रमुख मांगे इस प्रकार है। जिस में पदोन्नति राजपत्रित एवं वेतन विसंगति जैसे मूलभूत विषयों को लेकर उनका कहना है कि सरकार द्वारा मांगों को नहीं माने जाने पर राजस्व अधिकारी अनुशासन में रहते हुए ,अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। वहीं आगामी दिनों में सामूहिक अवकाश लेकर उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिलेभर से आए राजस्व अधिकारियों ने मुख्यालय पर एडीएम मनोज सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। वही दूसरी तरफ कोटवार संघ द्वारा 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक जॉब पर हड़ताल कर शुक्रवार को नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी हड़ताल को अब प्रदेश स्तर पर करने की बात कही।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here