जिला अस्पताल के डाक्टरों ने महिला को किया रेफर, गेट पर हुई डिलेवरी
इलाज के नाम पर मरीजों की हो रही फजीहत
नर्मदापुरम । संभागीय मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में अक्सर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर परेशान होते हुए कभी भी आसानी से देखा जा सकता है। इसी क्रम में सोमवार को एक और नया मामला देखने मिला। जिसमें एक प्रसूती महिला की गेट पर ही डिलेवरी हो गई। बताया जाता है कि महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन यहां के डाक्टरों ने भी खून की कमी बताकर महिला को भोपाल रेफर कर दिया। इसी दौरान महिला की डिलेवरी हो गई, जिसे बाद में आनन-फानन में इलाज शुरू किया है। बताया जाता है कि पिपरिया ब्लाक के ग्राम परसवाड़ा निवासी कला बाई को बनखेड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में भती कराया गया था। जहां उसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय में में प्रसव के लिये रेफर किया गया था। वहीं महिला को भर्ती तो किया गया बाद में यहां से भी ड्यूटी डाक्टरों ने महिला को यह कहकर रेफर कर दिया कि आपके शरीर में ब्लड की कमी है, इसलिये आपका उपचार यहां नहीं हो सकता। महिला को रेफर करने के बाद जब महिला वार्ड से नीचे सीढिय़ों से उतर रही थी, उसे दौरान उसके पेट में तकलीफ होने के कारण वह गेट के पास ही प्रसव हो गया। बता दें कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रहीं है। न तो यहां डाक्टरों का मिलने का कोई ठिकाना रहता है और न ही गरीबों को बेहतर इलाज मिले इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। आलम यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण जिला अस्पताल को स्वयं के इलाज की जरूरत है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment