स्पीक मैके अध्याय नर्मदापुरम के तत्वाधान मे पं. रामलाल शर्मा सीबीएसई स्कूल बुधवाड़ा में
पद्मश्री भारती बंधुओ का कबीर पंथी भजन गायन आज
नर्मदापुरम। भारत सरकार से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कबीरपंथी भजन गायक भारती बंधुओ के भजनों की प्रस्तुति स्पीक मैके अध्याय नर्मदापुरम के तत्वाधान मे पं. रामलाल शर्मा सीबीएसई स्कूल बुधवाड़ा में सुबह 11 बजे से आयोजित की गई है। आयोजक अरुण शर्मा एवं अशोक जमनानी से सभी से कबीर पंथी भजनों की सुंदर और मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति का आनंद उठाने की अपील की है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment