पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा ने नपाध्यक्ष को लिखा पत्र
पटल पर सार्वजनिक की जाये निर्माण कार्यों की जानकारी
नर्मदापुरम। शहर में नगरपालिका द्वारा विभिन्न वार्डों के साथ-साथ क्षेत्र की पॉश कालोनियों र्सावजनिक स्थानों पर नगरपालिका के तहत निर्माण कार्य तेज गति से किये जा रहे है। हालाकि निर्माण कार्य करने वाली एजेन्सी की गुणवत्ता का कैसे पता चले, इसके लिये विधिवत जानकारी आदि पटल पर सार्वजनिक किये जाने को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित भवानीशंकर शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, विधायक डा. सीतासरन शर्मा के अलावा विधायक प्रतिनिधि नगरपालिका महेन्द्र यादव को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सुझाव दिया है कि हाल ही में नगरपालिका में भवन एवं सड़क निर्माण के टेंडर हुए हैं, उक्त निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्शिता की दृष्टि से इसके लिये नगरपालिका को जनहित में स्वीकृत निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाना चाहिये जिसमें स्वीकृत राशि, ठेकेदार का नाम, निरीक्षणकर्ता, न.पा. के इंजीनियर का नाम, कार्य का विवरण जैसे यदि सड़क है तो उसकी मोटाई, चौड़ाई तथा लम्बाई का विवरण, कार्यावधि की समय सीमा तथा निर्माण कार्य के मापदंड लिखकर निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाने से निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा पारदर्शिता से होंगे। श्री शर्मा ने पत्र में उल्लेख किया है कि यदि निर्माण स्थल पर कार्य के विवरण के बोर्ड लगाये जायेंगे तो वार्डवासी तथा अन्य जनता भी उन्हें देखेगी तथा गलत निर्माण होने पर तत्काल कार्यवाही भी हो सकेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment