भारती बंधु का कबीर गायन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
स्पिक मैके नर्मदापुरम अध्याय का आयोजन
नर्मदापुरम। पं रामलाल शर्मा सीबीएसई स्कूल बुधवाड़ा में स्पिक मैके नर्मदापुरम अध्याय द्वारा रायपुर (छत्तीसगढ़) से पधारे पद्श्री भारती बंधु का कबीर गाय प्रस्तुत किया गया। बुधवार को विधालय के सभागार में भारती बंधुओं द्वारा सूफीयाना अंदाज एवं मलंग शैली का गायन किया गया। आपके साथ आये हुए कलाकारों ने तबले एवं ढोलक पर सुमधुर प्रस्तुति दी। आपने कबीर की साखियों को समझाकर बच्चों का सहयोग करते हुए सामूहिक गान भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारती जी के साथ विद्यालय के संचालक अरूण शर्मा, साहित्यकार अशोक जमनानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment