शरद बागोरा चार्टर्ड एकाउंटेंट बने शुभचिंतकों ने दी बधाई
कलेक्टर अविनाश लवानिया तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने 15 अगस्त पर पुलिस परेड ग्राउंड पर सम्मानित किया था।
नर्मदापुरम। शरद बागोरा ने सीए फाइनल कोर्स कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। उनकी इस उपलब्धि पर मित्रों परिजनों ने शुभकामना और बधाई दी। मालूम हो कि शरद बागोरा जिला अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन अमृतलाल बागोरा के सुपुत्र हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शरद शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उसने प्रारंभिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा समेरिटर्ंस स्कूल से श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण की है। उल्लेखनीय है कि उन्हें पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा द्वारा प्राचीन सिक्के मुद्राओं के संग्रहण करने के लिए 15 अगस्त पर पुलिस परेड ग्राउंड पर सम्मानित किया जा चुका है। शरद बागोरा की इस उपलब्धि पर उनके समस्त शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मनोज सोनी editor-in-chief

Well done
ReplyDelete