नर्मदा कॉलेज बना प्रदेश का पहला बीए. एलएलबी. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने वाला शा महाविद्यालय- डॉ शर्मा जनभागीदारी समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एस.डी.एम नोडल अधिकारी व कलेक्टर प्रतिनिधि आशीष पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 2 August 2023

नर्मदा कॉलेज बना प्रदेश का पहला बीए. एलएलबी. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने वाला शा महाविद्यालय- डॉ शर्मा जनभागीदारी समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एस.डी.एम नोडल अधिकारी व कलेक्टर प्रतिनिधि आशीष पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई



 नर्मदा कॉलेज बना प्रदेश का पहला बीए. एलएलबी. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने वाला शा महाविद्यालय- डॉ शर्मा

जनभागीदारी समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले

विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एस.डी.एम नोडल अधिकारी व कलेक्टर प्रतिनिधि आशीष पांडे  की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज में सत्र 2023- 24 के लिए जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित बुधवार को की गई। विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एस.डी.एम नोडल अधिकारी व कलेक्टर प्रतिनिधि आशीष पांडे  की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेसी , दिनेश चौकसे, महेंद्र यादव, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, डॉ एस.सी. हणे डॉ. संजय चौधरी आदि प्राध्यापक सम्मिलित हुए।

 सचिव प्राचार्य डॉ. ओ.एन. चौबे ने बताया कि बैठक में अनेक प्रस्तावों पर विचार किया गया। जिनमें प्रमुख बिंदु इस प्रकार थे। बी.ए. एल.एल.बी. पाठ्यक्रम हेतु ग्रंथालय, कंप्यूटर लैब सहित मूलभूत आवश्यकताओं पर बजट पारित किया गया । उसमें शिक्षकों की नियुक्ति, प्रवेश शुल्क पर भी पुनर्विचार किया गया। जनभागीदारी शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ आउट सोर्स कर्मचारियों की निरंतरता, आधार युक्त बायोमेट्रिक मशीन की खरीदी,सेमिनार, जर्नल, पाठ्य पुस्तकों के क्रय हेतु राशि का प्रावधान, आकस्मिक निधि युवा संसाधन केंद्र की व्यवस्था पर व्यय के अतिरिक्त वॉशरूम निर्माण आदि पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णयों के साथ अकादमिक सत्र की कक्षाओं, प्रवेश प्रक्रिया व अनुशासन पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन और आभार डॉ हणे ने किया।

मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here