पांजरा कला में राजस्व एवं खनिज विभाग के अमले पर 2 दिन पहले आरोपियों ने किया था हमला
नर्मदा पुरम। विगत दिवस नजदीकी ग्राम पांजरा कला में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपियों के मेहराघाट स्थित अवैध निर्माण पर प्रशासन ने शनिवार सुबह बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नर्मदा परम के एसडीएम आशीष पांडे इटारसी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर सहित राजस्व अन्य अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम आशीष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर राजस्व एवं खनिज अमले पर हमला करने और वाहन चालक से मारपीट के प्रकरण में दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह मेहराघाट स्थित उनके घर के अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।
श्री पांडे ने बताया कि नायब तहसीलदार ग्रामीण कीर्ति प्रधान ने देहात आने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की गुरुवार को टीम सीमांकन कर लौट रही थी तभी आरोपियों द्वारा टीम के ऊपर पत्थर सहित अन्य चीजों से हमला कर दिया गया था। जिसमें ड्राइवर छोटू गोस्वामी को गंभीर चोट आई है पुलिस ने आरोपी सोनू और मयंक के विरुद्ध धारा 353, 186, 323 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ



No comments:
Post a Comment