लोकसभा निर्वाचन एवं शुष्क दिवस के मद्देनजर आबकारी उड़नदस्ता टीमों द्वारा पिपरिया, इटारसी नर्मदापुरम सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई जारी कुल 100 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 150 पाव देसी शराब 80 पाव अंग्रेजी शराब एवं शराब बनाने में उपयोग होने वाले 1650 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कार्रवाई कर 11 प्रकरण दर्ज जप्त अवैध सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 315000 रुपए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 April 2024

लोकसभा निर्वाचन एवं शुष्क दिवस के मद्देनजर आबकारी उड़नदस्ता टीमों द्वारा पिपरिया, इटारसी नर्मदापुरम सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई जारी कुल 100 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 150 पाव देसी शराब 80 पाव अंग्रेजी शराब एवं शराब बनाने में उपयोग होने वाले 1650 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कार्रवाई कर 11 प्रकरण दर्ज जप्त अवैध सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 315000 रुपए


 

लोकसभा  निर्वाचन एवं शुष्क दिवस के मद्देनजर आबकारी उड़नदस्ता टीमों द्वारा पिपरिया, इटारसी नर्मदापुरम सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई जारी 

 कुल 100 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 150 पाव देसी शराब 80 पाव अंग्रेजी शराब एवं शराब बनाने में उपयोग होने वाले 1650 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त

आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कार्रवाई कर 11 प्रकरण  दर्ज 

जप्त अवैध सामग्री की  कुल अनुमानित कीमत 315000 रुपए


 नर्मदा पुरम। लोकसभा निर्वाचन के परिपेक्ष में जिले में शुष्क दिवस प्रभावशील होने से  कलेक्टर जिला नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकरी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के निर्माण ,विक्रय,धारण, परिवहन के विरुद्ध आबकारी उड़नदस्ता द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत  जिले  कार्यवाही की गई।

आबकारी उड़नदस्ता पिपरिया

 गुरुवार को वृत्त पिपरिया मे आबकारी दल द्वारा कुचवांदिया मोहल्ला एवं  ग्राम सिमरा, रिछेड़ा, सामनापुर आदि के संदिग्ध स्थलों पर छापामार  कार्यवाही कर 65 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 550 किलो ग्राम महुआ लाहान जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 06  प्रकरण पंजीबद्ध किए गये | जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 68000/- है। इस कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार आरक्षक कैलाश अखंड, योगेश महोबिया का सराहनीय योगदान रहा।

आबकारी उड़नदस्ता टीम इटारसी

 बुधवार की देर रात्रि व गुरुवार को निर्वाचन के पूर्व विगत 24 घण्टे में आबकारी उड़नदस्ता  इटारसी के द्वारा मदिरा के अबैध विक्रय ,परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जारही है । जिसमे गरीबी लाइन क्षेत्र  में दविश देकर आरोपी से  150 पावदेशी मदिरा प्लैन , 80  पाव विदेशी व्हिस्की कुल 41.4  बल्क लीटर मदिरा एवं नाला मोहल्ला तथा बालाजी मंदिर क्षेत्र इटारसी से 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1650 किलोग्राम लहान जप्त किया गया । 

आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 प्रकरण कायम किया गये। जप्त मदिरा एवं वाहन की अनुमानित  कीमत 197600 /- कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता से आबकारी उपनिरीक्षक के के पडरिया, नीलेश पवार आबकारी  आरक्षक मदन रघुवंशी ,धर्मेंद्र बारंगे, राजेश गौर, दुर्गेश पठारिया का सराहनीय योगदान रहा।

आबकारी उड़नदस्ता टीम नर्मदापुरम गुरुवार को नर्मदा पुरम शहर के विभिन्न भागों में अवैध मदिरा परिवहन संग्रहण ,निर्माण ,विक्रय के खिलाफ तलाई एवं दबिश कार्रवाई करने पर रसूलिया रेलवे फाटक के पास एक आरोपी सुनीता पति राहुल से 12 पाव देसी प्लेन शराब जप्त किया गया।, इसके साथ पंजाबी ढाबा हरदा बाईपास रोड से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद किया गया एवं बंगाली कॉलोनी सिकलीकर मोहल्ले से आरोपिया मान कौर पति तेग सिंह से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 1 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत देने हेतु कहा गया। इसके साथ-साथ शहर नर्मदापुरम के अनेक स्थानों में तलाशी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नर्मदापुरम वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,प्रधान आरक्षक नर्मदा रामदत्त शर्मा, रघुवर प्रसाद निमोदा, आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे का विशेष योगदान रहा । 

आबकारी उड़न दस्ता टीम सिवनी मालवा गुरुवार को आबकारी  टीम द्वारा सिवनीमालवा  के कुचबंदिया मोहल्ले में सूचना के आधार पर आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई। जिसमे 500 किलो महुआ लहान अनुयोगी किया . मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की  धारा 34(1) ) के तहत 2 अज्ञात  अरोपियो के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 50000 रुपए/- कार्यवाही मे  आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक, आरक्षक गोपाल रघुवंशी, मनोज रघुबंशी आबकारी आरक्षक आदि शामिल रहे | 

 लोकसभा निर्वाचन मद्देनजर एवं जिले में शुष्कदिवस प्रभावशील होने से आबकारी उड़नदस्ता टीमों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध  निरंतर कार्रवाई  की  जा रही है।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here