दुर्गावाहिनी का तीन दिवसीय प्रांतीय शिक्षिका प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ
नर्मदापुरम। विश्व हिंदू परिषद, दुर्गावाहिनी शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण वर्ग स्वयं वरम गार्डन में प्रारंभ हुआ। जिसमें दुर्गावाहिनी की राष्ट्रीय सह संयोजिका पिंकी पवार ने प्रत्येक जिला केंद्र पर आत्मरक्षा हेतु शक्ति साधना केंद्र संचालित करने पर जोर दिया।
उद्घाटन में विहिप प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र चौहान ने बहिनों को बाल संस्कार केंद्रों के माध्यम से परिवार , समाज एवं राष्ट्र निर्माण के लिए नई पीढ़ी को तैयार करने के लिए प्रेरित किया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख डॉ.अतुल सेठा ने सत्र की अध्यक्षता की एवं बहिनों का उत्साहवर्धन किया।
दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका सत्यकीर्ति राने ने बताया कि प्रांत के अलग -अलग जिले से आईं कार्यकर्ताओं को शारीरिक और बौद्धिक विषयों में दक्षता हेतु अभ्यास करवाया जायेगा 7 अप्रैल को वर्ग एवं बैठक का समापन रानी दुर्गावती के 500वे जन्म जयंती वर्ष पर व्याख्यान के साथ पूर्ण होगा।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment