जिला चिकित्सालय में पोस्टिंग, लेकिन अटैचमेंट करा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में डटे डॉक्टर
आचार संहिता के चलते बंद है अटैचमेंट
नर्मदा पुरम। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। इसके बावजूद भी दो डॉक्टरों को अटैच कर रखा है। जबकि दोनों डॉक्टरों की पोस्टिंग जिला चिकित्सालय हेड क्वार्टर पर है। बता दें कि पिपरिया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर रिचा कटक्वार जिनकी पोस्टिंग जिला मुख्य चिकित्सालय कार्यालय में हैं। वे यहां मेडिकल अधिकारी की पोस्ट पर पदस्थ थीं।
उन्हें पिपरिया में बीएमओ प्रभारी बनाकर अटैच कर रखा है। वहीं दूसरी और मिसरोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर रोहित शर्मा को अटैच कर रखा है, जबकि उनकी पोस्टिंग जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में है। शासन का सख्त निर्देश है और चुनाव आचार संहिता लगी हुई हुई है. इसके बावजूद भी अधिकारियों को अटैचमेंट कर रखा है जो नियम के विरुद्ध है। चुनाव आचार संहिता में सख्त निर्देश है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अटैच नहीं रह सकता।
यदि उसे अटैच किया गया है तो उसे तत्काल अपने मूल विभाग में पदस्थ किया जाए, लेकिन तत्कालीन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मिली भगत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में रिचा कटकवार को अटैच कर रखा है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में डा रोहित शमां को पदस्थ किया गया है। यहां आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है। इस मामले में तत्काल इन दोनों का अटैचमेंट वापस कर मूल विभाग में वापस करना चाहिए। यह सरासर आचार संहिता का उलंघन है।
इनका कहना
मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है। सीएमएचओं से चर्चा करने के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
- बबीता राठौर, डिप्टी कलेक्टर, नर्मदापुरम

No comments:
Post a Comment