दर्शन सिंह का फार्म भरवाने पहुंचे मुख्यमंत्री
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद-नरसिंहपुर के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह का नामांकन फार्म जमा करवाने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी नर्मदापुरम पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा प्रत्याशी दर्शनसिंह के साथ माँ नर्मदा का पूजन कर संकल्प सभा में शामिल हुए। सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'एक ही संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होगी।'
चौधरी की नामांकन रैली और सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए भाजपा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मैं तो एक साधारण कार्यकर्ता हूं मैं शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृताज्ञापित करता हूँ जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। इस अवसर पर स्वागत भाषण सीता शरण शर्मा एवं आभार जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल, सांसद केपी यादव, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, सुरेश पचौरी, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, अभिलाष मिश्रा, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ पटेल, पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल कमल पटैल, युमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह विधायक सीतासरन शर्मा सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, सविता दीवान शर्मा, अर्जुन पलिया, भैयाराम पटैल, रामकिशन चौहान, रामकिशन पटेल, साधना स्थापक, संतोष पारीख, पीयूष शर्मा सहित समस्त भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।


No comments:
Post a Comment