चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने वाले लापरवाह छ: कर्मचारी निलंबित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 April 2024

चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने वाले लापरवाह छ: कर्मचारी निलंबित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित


चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने वाले  लापरवाह  छ: कर्मचारी निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित


नर्मदापुरम। लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन अधिकारी ने लगाई थी, लेकिन कई कर्मचारी द्वारा लापरवाही और उदासीनता दिखाई गई । इसके चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सहायक नोडल प्रशिक्षण प्रबंधन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश से छ: कर्मचारियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की । यह कर्मचारी 19 अप्रैल को हुई ट्रेनिंग में भी शामिल नहीं हुए और अपने दायित्व को नहीं निभाया। इसमें शिव शंकर कलोसिया स्थल सहायक लोक निर्माण सिवनी मालवा की नियुक्ति मतदान अधिकारी 139 पिपरिया में की गई थी, लेकिन यह 19 अप्रैल को भी ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे। लापरवाही बरतने पर शिव शंकर कलोसिया पर निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन अवधि में यह मुख्यालय लोक निर्माण विभाग में रहेंगे । वहीं विजय शाह  शासकीय उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी की ड्यूटी सोहागपुर 138 विधानसभा केंद्र में लगाई गई थी जो की 19 अप्रैल को ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए । इसको लेकर इन्हें सस्पेंड किया गया। वहीं अरविंद ठाकुर सहायक ग्रेड 3 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखतवा की ड्यूटी सोहागपुर में लगाई गई थी । यह 20 तारीख को हुई ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे। इन्हें निलंबित किया गया। निलंबन अवधि सोहागपुर के कार्यालय में रहेगी। वहीं स्वदेश प्रधान प्राथमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखतवा की नियुक्ति विधानसभा क्षेत्र 318 सोहागपुर में लगाई गई थी जो की 3 अप्रैल से ही अनुपस्थित रहे । वहीं विद्या शुक्ला सहायक अध्यापक शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय इटारसी  इन्हें अपने कार्य में लापरवाही और उदासीनता के चलते सस्पेंड किया गया । वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मतदान अधिकारी 137 होशंगाबाद में दीपेश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्होंने ट्रेनिंग को ज्वाइन नहीं किया और अपने कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीन रहे । इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी ने सस्पेंड करने की कार्रवाई की।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here