सोहागपुर के ग्राम बरूआढ़ाना मे वन्यप्राणी का पका एवं कच्चा मांस, खोपड़ी, हड्डियां, खाल, और फंदा जप्त किया पूछताछ के दौरान घर में मौजूद सदस्यों ने हिरण का शिकार एवं मांस पकाना स्वीकार किया वन अपराध प्रकरण वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 2022 की धारा 9 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया वन अमले ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 27 May 2024

सोहागपुर के ग्राम बरूआढ़ाना मे वन्यप्राणी का पका एवं कच्चा मांस, खोपड़ी, हड्डियां, खाल, और फंदा जप्त किया पूछताछ के दौरान घर में मौजूद सदस्यों ने हिरण का शिकार एवं मांस पकाना स्वीकार किया वन अपराध प्रकरण वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 2022 की धारा 9 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया वन अमले ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया


 


सोहागपुर के ग्राम बरूआढ़ाना मे वन्यप्राणी का पका एवं कच्चा मांस, खोपड़ी, हड्डियां, खाल, और फंदा जप्त किया

पूछताछ के दौरान घर में मौजूद सदस्यों ने हिरण का शिकार एवं मांस पकाना स्वीकार किया 

वन अपराध प्रकरण वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 2022 की धारा 9 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया

वन अमले ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया


नर्मदा पुरम। सोमवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम के परिक्षेत्र पिपरिया बफर के गस्ती दल एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम के डाॅग स्क्वाड द्वारा ग्राम बरूआढ़ाना तहसील सोहागपुर में मुखबिर की सूचना के आधार पर दविश दी गई। जिसमें घर की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान वन्यप्राणी का पका मांस, वन्यप्राणी का कच्चा मास, खोपड़ी, हड्डियां, खाल, जाल, फंदा आदि जप्त किया गया।

 पूछताछ के दौरान घर में मौजूद सदस्यों के द्वारा हिरण का शिकार एवं मांस पकाना स्वीकार किया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया। उपवनमंडल पिपरिया का स्टाॅफ एवं डाॅग स्क्वाड दल सहित समस्त वन अमला कार्यवाही में उपस्थित रहा। जप्त वन्यप्राणी मांस का परीक्षण हेतु सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ गुरूदत्त शर्मा द्वारा सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई। 

सेम्पल प्रजाति की सटिक पहंचान के लिए जबलपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मौके पर परिक्षेत्र अधिकारी, जयकुमार डेहरिया ने विधि अनुरूप कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 2022 की धारा 9 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया। सहायक संचालक, आशीष खोब्रागडें के निर्देशन में  न्यायालय पिपरिया में 02 गिरफ्तार आरोपियों को प्रस्तुत किया गया। समस्त कार्यवाही क्षेत्रसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम एवं एवं उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के मार्ग दर्शन में सफलतापूर्वक की गई।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here