कबड्डी खिलाड़ी नीलेश यादव बने नेशनल अंपायर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 27 May 2024

कबड्डी खिलाड़ी नीलेश यादव बने नेशनल अंपायर


 

कबड्डी खिलाड़ी नीलेश यादव बने नेशनल अंपायर


नर्मदा पुरम। नर्मदापुरम के गौरव खेल के प्रति समर्पित कबड्डी खिलाड़ी निलेश यादव ने बचपन में विकासखंड केसला के छोटे से गांव धुरगाड़ा से खेल यात्रा आरंभ की मंजिल पाने के संकल्प के साथ निरंतर सक्रिय रहे और आज नेशनल अंपायर बन गए हैं ।

मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया छोटे से मैदान से प्रारंभ कर खेल और पढ़ाई दोनों को समान दर्जा देते हुए अथक प्रयास और लगातार मेहनत से  एम पी एड की पढ़ाई पूर्ण की और अब  नेशनल अंपायर भी बन चुके हैं ।

खिलाड़ियों को कबड्डी का कौशल सीखकर तराशते हुए स्वयं भी बेहतर मुकाम पर पहुंचे हैं इससे हमारे शहर को कबड्डी में और भी नई प्रतिभाएं मिलेगी और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे उनके इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल वंदना रघुवंशी जिला सचिव सरदार सिंह राजपूत संतोष व्यास राजकुमार तोमर आरती शर्मा महेंद्र पचलानिया नारायण बावरिया एवं सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमी जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

नगर पालिका की जनसुनवाई में शिकायतों का किया निराकरण संबल योजना में आए आवेदन की जांच, उपरांत मिलेगा आवेदक को लाभ

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ     नगर पालिका की जनसुनवाई में शिकायतों का किया निराकरण  संबल योजना में आए आवेदन की जांच, उपरांत मिलेगा आवेदक को लाभ ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here