ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर जारी
50 बच्चे खेल प्रशिक्षकों से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।
शिविर आगामी 10 जून तक चलेगा
नर्मदापुरम। स्थानीय समेरिटन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्कर रोड मालाखेड़ी खेल प्रांगण हैंडबाल प्रशिक्षण शिविर जारी है। शिविर में करीब 50 बच्चे खेल प्रशिक्षकों से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। यह शिविर आगामी 10 जून तक चलेगा।
शिविर सुबह 6 बजे से 8 तक एवं शाम को 5:30 से 7:30 बजे तक चलता हैं। जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल समेरिटन्स् ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा द्वारा शिविर का नियमित निरीक्षण किया जाता है। कोच ऑस्कर एरिन मोजिस जिला खेल और युवा कल्याण विभाग
एवं सचिन खम्परिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment